रायपुर

घरलू विवाद में मां, आधी रात वकील पर हमला
28-Oct-2025 8:38 PM
घरलू विवाद में मां, आधी रात वकील पर हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 अक्टूबर। राजधानी रायपुर में बीते दो दिनों के दौरान मामूली बात पर विवाद और मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। इस बीच हाथ मुक्का और चाकू-डण्डे से हमला हुआ। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में मारपीट सहित अन्य धााओं का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।

तिल्दानेवरा पुलिस के मुताबिक वार्ड  22 निवासी गुड्डी जांगड़े ने बताया कि वह  मजदूरी का काम करती हैं। 26 अक्टूबर की रात करीब साढ़े दस बजे उनका बड़ा बेटा रूपेश घर आया और खाना न बनने की बात पर गाली-गलौज करने लगा। गुस्से में उसने किसी धारदार वस्तु से हमला कर दिया, जिससे गुड्डी के हाथ, कंधे और गाल में चोटें आईं।

बीच-बचाव करने पर बेटी रेशमी जांगड़े को भी सिर में चोट आई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का हिरासत में लिया है। उधर टिकरापारा के गोकुल नगर मठपुरैना निवासी और जिला न्यायालय रायपुर में पदस्थ अधिवक्ता योगेश ने शिकायत दर्ज कराई कि 24 अक्टूबर की रात  9 बजे वह भाठागांव चौक स्थित बीकानेर होटल के सामने अपनी स्कूटी लेकर गया था। तभी रास्ते में एक ई-रिक्शा में दो पुरुष और एक महिला आए, और उनमें से एक व्यक्ति उसे देखकर गाली गलौज करने लगा। जिसे योगेश के मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर किसी वस्तु से उनकी पीठ पर वार किया।  योगेश किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागा, और टिकरापारा थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। आमानाका इलाके के वीर शिवाजी नगर, महोबा बाजार निवासी दीपक महोबिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी का काम करता है। सोमवार की रात करीब एक बजे अपने दोस्त मुकेश यादव के साथ टहलने निकला था। बाजार चौक, गौरी चौरा के पास कुछ युवक खड़े थे। दीपक ने उन्हें देर रात घर जाने की सलाह दी, तो वहां मौजूद रवि शर्मा, सुमीत डेकावा और उनके साथियों ने तू कौन होता है, बोलने वाला कह कर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर लडक़ों ने हाथ मुक्का और डंडे से हमला कर दिया।

घटना में दीपक के आंख, कान और हाथ में चोटें आईं। लडक़ों ने  बीच-बचाव करने आए मुकेश यादव को भी हाथ, मुक्कों से पीटा। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

 


अन्य पोस्ट