रायपुर

ई-रिक्शा और बाइक पार
28-Oct-2025 8:02 PM
ई-रिक्शा और बाइक पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 अक्टूबर। सिविल लाइन इलाके के दयानंद नगर, कटोरा तालाब निवासी घनश्याम ने बताया कि वह अपने भाई नानकराम रामरख्यानी के साथ व्यवसाय के लिए ई-रिक्शा लोडर सीजी04 एनके 5285 लिया था। जिसे उसने 25 की रात 8:30 बजे झूलेलाल चौक स्थित दुकान के सामने रिक्शा खड़ी की थी। जो दूसरे दिन सुबह जब दुकान पहुंचे तो ई-रिक्शा  गायब था। 25-26 की रात में कोई अज्ञात चोर रिक्शा का लॉक खोलकर उसे चुरा ले गया।

मुजगहन इलाके में ग्राम तरीघाट निवासी हेमदास, जो वर्तमान में सेक्टर-10 कमल विहार के निर्माणाधीन मकान में रहकर मजदूरी करता है, ने बताया कि उसने अपनी बाईक सीजी 04 एमपी 8201 को रात में मकान के बाहर लॉक कर खड़ी किया था।  जो दूसरे दिन वहां नहीं था। आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं हुई। इसकी शिकायत हेमदास ने मुजगहन थाना में दर्ज  कराई है।


अन्य पोस्ट