रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अक्टूबर। राजधानी रायपुर में बीते दो हफ्तों के भीतर चोरी की चार अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। इनमें ग्रामीण बैंक की शाखा से कीमती पार्ट्स और दो वाहनों की चोरी इसके अलावा एक घर में लाखों की नकदी व जेवरात की चोरी शामिल है। पुलिस के मुताबिक समता फेस-2, कोटा निवासी मुबीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह 17 अक्टूबर को परिवार सहित अमरावती (महाराष्ट्र) गए थे। जो 25 अक्टूबर की रात 11 बजे लौटने पर देखा कि घर का मेन गेट और अलमारी का लाकर टूटा हुआ था। अलमारी से 50,000 नकद, एक सोने की चेन और कान की बाली कीमत 95,000 चोरी हो गई थी। कामवाली बाई सीमा ने बताया कि दोपहर 3 बजे घर का ताला सही-सलामत था। उधर माना कैम्प इलाके के राज्य ग्रामीण बैंक शाखा में पदस्थ अधिकारी आफरीन परविन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 14 की रात ऑफिस बंद करने के बाद सभी कर्मचारी घर चले गए थे। जो दूसरे दिन सुबह वापस आए तो देखा की। बैंक में लगा एसी काम नहीं कर रहा है। मैकेनिक बुलाने पर पता चला कि एसी का कॉपर पाइप, कंप्रेसर, केबल, कंडेंसर क्वायल और गैस चार्जिंग कीमत 52137 रुपए है। ये सामान चोरी कर लिए गए।


