रायपुर

युवती की लाश मिली
28-Oct-2025 7:52 PM
युवती की लाश मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 अक्टूबर। राजधानी में लगातार तीसरे दिन लाश मिली है। मंगलवार को  खो-खो पारा इलाके में युवती की लाश  मिली। अज्ञात युवती की मौत, खुदकुशी या हत्या इस आसपास के लोगों में चर्चा आम है।  लाश को पुलिस की निगरानी में निकाला गया । रविवार को कुशालपुर के परशुराम नगर में एक दलदल जमीन में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। इसी स्थान से कुछ दूरी पर यह तालाब है जहां युवती की लाश मिली है। उस अज्ञात व्यक्ति की लाश भी सड़ी-गली अवस्था में मिली थी, और कुछ इसी तरह इस युवती की लाश की भी स्थिति है। इसकी पहचान  नहीं हो सकी है। पुरानी बस्ती इलाके में लापता लोगों की रिपोर्ट पड़ताल कर रही है।

 पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देख रही है। ताकि यह पता चल सके की युवती किस वक्त किस रास्ते से आई, और तालाब में डूबकर जान दे दी या फिर कही से उसकी लाश लाकर तालाब में फेंका गया हो। इससे पहले सोमवार को डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के करीब रेल पटरी पर एक युवक की कटी लाश बरामद किया गया था। इनकी भी पहचान नहीं हो पाई।


अन्य पोस्ट