रायपुर

प्रधानमंत्री 7 घंटे में 6 कार्यक्रम में शामिल होंगे
27-Oct-2025 8:56 PM
प्रधानमंत्री 7 घंटे में 6 कार्यक्रम में शामिल होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का अंतिम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मोदी एक नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा एक दिन का होगा और 7 घंटे  में 6 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9:40 बजे रायपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे सडक़ मार्ग से नवा रायपुर के लिए रवाना होंगे। सबसे पहले प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल पहुंचेंगे, जहां वे दिल की बात कार्यक्रम में शामिल होकर हृदय रोग का सफल ऑपरेशन करा चुके करीब 2500 बच्चों से संवाद करेंगे। इसके बाद वे ब्रह्मकुमारी भवन (शांति शिखर) का उद्घाटन करेंगे और नए विधानसभा भवन पहुंचकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन भी करेंगे। दोपहर में प्रधानमंत्री आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन कर उसका भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ करेंगे। राज्योत्सव के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री शाम 4:20 बजे रायपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे और 4:25 बजे विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।


अन्य पोस्ट