रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अक्टूबर। एक नवंबर को राज्योत्सव के उद्घाटन के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए हो रहे खर्च को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर हमला किया है। वहीं डिप्टी सीएम अरूण साव, वन मंत्री केदार कश्यप ने भी बड़ा पलटवार किया। बैज ने आरोप लगाया कि एक तरफ राज्य सरकार प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर फाईव स्टार तैयारी कर रही है।उनके तामझाम में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, और दूसरी ओर आम आदमी को इलाज के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। सरकारी अस्पतालों में जांच तक नहीं हो रही है,मेकाहारा एक बड़ा उदाहरण है जहां आयुष्मान कार्ड से ईलाज नहीं हो रहा है,सीटी स्कैन के लिए हजारों रुपए खर्च किए जा रहे हैं,अस्पतालों में गोली ,दवाई, इंजेक्शन नहीं है,सरकारी अस्पतालों में जांच का लाभ नहीं मिल रहा तो वो जाएगा कहां।
पांच दिवसीय राज्योत्सव में फिल्मी कलाकारों को लेकर बैज ने कहा कि बॉलीवुड के कलाकारों के लिए लाखों का बजट,वहीं स्थानीय कलाकारों के लिए कुछ नहीं।हम सरकार से मांग करते हैं कि वो इस पर ध्यान दे। पीएम आवास पर बैज ने कहा कि पचास हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए थे, इस सरकार ने केवल दस हजार हितग्राहियों की सूची भेजी। पलटवार करते हुए वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य गठन के रजत जयंती कार्यक्रम में आ रहे हैं। फाइव स्टार तैयारी जैसी कोई बात नहीं है। वो कांग्रेस हमारे प्रधानमंत्री के बारे में बात कर रही जिसने प्रियंका गांधी के लिए करोड़ों का गुलाब बिछाया था। कांग्रेस के उस अधिवेशन में भ्रष्टाचार का पूरा पैसा दिखा था। डिप्टी सीएम साव ने कहा राज्योत्सव को लेकर प्रदेश में उत्साह, और गर्व का माहौल है। श्री मोदी को सुनने गांव और शहरों से लाखों लोग आ रहे हैं।
मोदी के साथ ग्रुप फोटो, महंत तय करेंगे
विधानसभा भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री के साथ ग्रुप फोटो सेशन में कांग्रेस विधायकों के शामिल होने न होने की संभावना पर बैज ने कहा कि यह अभी तय नहीं। नेता प्रतिपक्ष और विधायक तय करेंगे।वैसे हमारी पार्टी की सरकार की ही परिकल्पना थी, कि बड़ा और नया विधानसभा भवन बने। क्योंकि आने वाले समय में परिसीमन से सीटें बढ़ेंगी।
साव, बैज आमने-सामने
बिहार चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी जोरों पर है। डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार में बहुत छोटे से सहयोगी दल के रूप चुनाव लड़ रही है । साव के इस बयान पर बैज ने पलटवार किया कि भाजपा को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बिहार में भाजपा खुद नीतीश कुमार के दम पर चुनाव लड़ रही है ।वह कौन सा इंडिपेंडेंट चुनाव लड़ रहे हैं।


