रायपुर

कार में पहुंच चाकू मार फरार पांच युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग भी
27-Oct-2025 8:55 PM
कार में पहुंच चाकू मार फरार पांच युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग भी

तीन चाकू, और कार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अक्टूबर। पुरानी रंजिश पर श्याम नगर कपूर होटल के पास चाकू मारने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो सगे भाई और एक नाबालिग भी शामिल है। इनसे 3 चाकू एक कार जब्त किया गया।

श्याम नगर में कपूर होटल के बाजू रहने वाले गोपाल निर्मलकर ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया था । गोपाल  मजदूरी का कार्य करता है।  तीन माह पहले मोहल्ले में किराये से रहने वाला जय नेताम नामक लडक़े से उसका विवाद हुआ था, इस पर  शनिवार  शाम 5.00 बजे गोपाल कपूर होटल के पास एक्सेस स्कूटी में बैठा हुआ था। उसी समय एक सफेद रंग की कार में जय नेताम, उसका भाई ओमप्रकाश नेताम और उनके साथी आए और गोपाल के बगल में अपनी कार को खडी कर हाथ में चाकू लेकर कार से बाहर निकले । एकाएक गोपाल की हत्या करने की नियत से उस पर चाकू से गंभीर चोट पहुँचा कर फरार हो गए। इस पर तेलीबांधा पुलिस ने  धारा 109, 3(5) बी एन एस, 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू की। आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कर जय नेताम, वैभव यादव, राहुल यादव, ओमप्रकाश नेताम के साथ एक नाबालिग को पकड़ा गया। पूछताछ में पुरानी रंजिश से हमला करना स्वीकार किया । इनमें से जय और ओमप्रकाश सगे भाई हैं।


अन्य पोस्ट