रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अक्टूबर। बीते 23 और ,25 अक्टूबर को लूट की दो वारदात के 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनका एक साथी फरार है। इन लोगों ने मोवा ओव्हर के नीचे मोबाइल और नगदी लूटे थे। तीनों ही पहले भी थाना सिविल लाईन से जेल जा चुके है। इनसे लूट की ब्रेसलेट, मोबाईल फोन, हाथ घड़ी एवं बैग जब्त किए गए हैं।
महेश लोधी निवासी राजगढ़ म.प्र. ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था । वह कल रा अपने ट्रक को होण्डा शो रूम मोवा ब्रिज के नीचे खड़ी कर केबिन में सो रहा था। रात करीबन 04:00 बजे दो लडके केबिन का दरवाजा खोलकर केबिन में घुसे?। एक लडक़ा अपने हाथ में रखी चाकू महेश के गले में टिका दिया व दूसरा लडके ट्रक के केबिन में रखे सामानों को लूटने के लिए ढूंढने लगा । तो महेश डर कर ट्रक के केबिन के खिडकी के कांच को खोलकर भाग गया।, ट्रक के पास एक स्कूटी में एक अन्य लडका बैठा हुआ था। कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो ट्रक के केबिन में रखे बैग से नगदी रकम, मोबाईल फोन, दस्तावेज व अन्य सामान नहीं थे। तीनोंलूट कर भाग गये।
इसी प्रकार लोधीपारा पंडरी निवासी प्रकाश यादव 23.10.25 के सुबह करीबन 05:30 बजे अपने दोस्त चंद्रकुमार उर्फ पींटू ध्रुव के साथ मोवा ओवरब्रिज के नीचे चाय पीने जा रहा था। दोनों एच.पी. पेट्रोप पम्प के पास पहुंचे थे ।तभी एक काले रंग के एक्टिवा में सवार तीन लडके आकर प्रकाश दोस्त को चाकू दिखाकर डरा धमका कर मोबाईल फोन, चांदी का ब्रेसलेट, घड़ी एवं नगदी रकम को लूट कर भाग गये।, दोनों ही लूट धारा 309(4), 3(5) के तहत दर्ज कर पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी। मुखबिर से मिली जानकारी पर योगेन्द्र चौहान उर्फ योगी, आर्यन नाग एवं अमित बंजारे उर्फ लल्ला को गिरफ्तार कर उनसे लूट की 02 चांदी का ब्रेसलेट, 02 मोबाईल फोन, 01 हाथ घड़ी एवं बैग जप्त कर किया ।
पूर्व में थाना सिविल लाईन में योगेन्द्र चौहान उर्फ योगी के विरूद्ध मारपीट एवं एक्सीडेंट, आरोपी अमित बंजारे के विरूद्ध नकबजनी तथा आरोपी आर्यन नाग के विरूद्ध मारपीट एवं आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है।


