रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अक्टूबर। राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों के भीतर तीन गोलबाजार, आजाद चौक और सिविल लाइन इलाके में मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। इस दौरान बदमाशों ने हाथ मुक्का, राड-डण्डा से हमला किया। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने तीनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक गोलबाजार थाना क्षेत्र के मल्टीलेवल पार्किंग के पीछे स्थित शराब दुकान के पास 18 अक्टूबर की रात करीब 8.30 बजे फल बेचने वाले समीर अहमद पर तीन युवकों ने हमला कर दिया।
पीडि़त ने बताया कि वह शराब खरीदने के बाद अपने घर लौट रहा था, तभी साहू होटल के पास बैठे काशीम भाटी, राकेश ताण्डी उर्फ रॉकी और इकबाल उसे देखकर गालियां देने लगे। जब उसने विरोध किया तो तीनों ने हाथ-मुक्का, लात और रॉड से हमला कर दिया।
हमले में समीर अहमद को गंभीर चोट आई। उसके दाहिनी आंख के ऊपर और पैर की हड्डी टूट गई। घायल का आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद समीर अहमद ने इसकी रिपोर्ट कल शाम थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
दूसरी घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की है। यहां सारथीपारा निवासी सूर्या, जो राजकुमार कॉलेज में गार्डनिंग का काम करता है, 25 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे रामकुंड स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास खड़ा था।
उसी समय भोला निषाद नामक युवक वहां पहुंचा और बेवजह गाली-गलौज करने लगा। जब सूर्या ने विरोध किया, तो आरोपी ने धमकी देते हुए हाथ-मुक्का और धारदार वस्तु से हमला कर दिया।
हमले में सूर्या को गंभीर चोट आई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एम्स रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 324 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
तीसरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ताज नगर पंडरी इलाके की है। यहां रहने वाली फरजाना बेगम ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार सुबह मोहम्मद शमशाद, उसकी पत्नी अफशाना बानो और अन्य लोग उनके घर के पास आए। बच्चों के खेलने-कूदने को लेकर शुरू हुई कहासुनी गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई।
आरोपियों ने फरजान बेगम और उनकी भाभी निगार खातून को हाथ-मुक्का से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
तीनों मामलों में पुलिस ने पीडि़तों के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं
गोलबाजार और आजाद चौक थाना क्षेत्रों में आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।


