रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अक्टूबर। कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज द्वारा रविवार को आशीर्वाद भवन बैरन बाजार में भव्य दीपावली मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, समाज के वरिष्ठजन, महिलाएँ, बच्चे तथा युवा जन उपस्थित रहे। पूरा वातावरण दीपावली के उत्सव की तरह रोशनी, खुशी और आपसी सौहार्द से भरा हुआ था।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती के वंदन से हुआ। तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। महिला मंडल की पूरी टीम ने बहुत अच्छी प्रस्तुतियां दी।
अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने अध्यक्षीय भाषण दिया और समाज के उपाध्यक्ष संजय अवस्थी ने स्वागत भाषण दिया और सचिव राजेश दीक्षित ने सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और पूरी टीम ने अपने उत्कृष्ट नेतृत्व और समर्पण से पूरे आयोजन को सफल बनाया।
समाज के युवाजन की मेहनत, दूरदर्शिता और टीम भावना ने इस वर्ष के कार्यक्रम को यादगार बना दिया। आज के कार्यक्रम के बतौर अतिथि श्री अवधेश त्रिवेदी वरिष्ठ प्रबंधक वाणिज्य रायपुर रेल मंडल रहे, साथ ही बतौर अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल पूर्व विधायक विकास उपाध्याय उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा विकास तिवारी ने किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान समाज के होनहार 70 बच्चों को सम्मानित किया गया, जिससे सभी के चेहरों पर गर्व और खुशी झलक उठी। साथ ही समाज केअन्य लोग जिन्होंने अपने कार्य कौशल के आधार पर समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई उन्हें भी अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
अंत में, सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और यह संकल्प लिया कि आने वाले वर्ष में भी ऐसे आयोजन और भी बड़े स्तर पर होंगे। सचमुच, यह दीपावली मिलन समारोह प्रेम, एकता और समाज की प्रगति का प्रतीक बन गया।
कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व समाज के सह सचिव अनुराग पांडेय ने सभी के प्रति आभार प्रगट किया।


