रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अक्टूबर। विशेष न्यायालय एनडीपीएस ने 09 माह में 123 आरोपियों को जेल भेजा । वहीं संभाग कमिशनर ने पिट एनडीपीएस एक्ट 1988 की धारा 11 के तहत 11 आरोपियों को 03 माह की सजा दी गई है। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाना है। पुलिस द्वारा एनडीपीएस के आरोपियों की संपत्ति जप्त करने की भी कार्यवाही जारी है। इन मामलों के लिए आईजी ,एसएसपी ने प्री-ट्रॉयल मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया है। इसके मुताबिक ही कार्यवाही की जा रही है । इतनी बड़ी संख्या में सजाओं को लेकर आईजी ने टीम को ईनाम की घोषणा की है।
जम्मू की व्हिस्की 12 लीटर रायपुरा में जब्त, एक गिरफ्तार
रायपुर. जिला आबकारी पुलिस ने रायपुरा के पास जम्मू की स्पेशल व्हिस्की के साथ एक युवक को पकड़ा। रिंग रोड नंबर 01 रायपुरा में एक स्कूटी को रोककर तलाशी लेने पर 70 पाव विदेशी मदिरा जम्मू स्पेशल व्हिस्की बरामद किया गया द्य उक्त मदिरा को जप्त कर आरोपी तौफिक शेख के विरुद्ध छ.ग.आब.अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार किया ।


