रायपुर

मध्याह्न भोजन रसोईया संगठन की 3 को हड़ताल
27-Oct-2025 8:28 PM
मध्याह्न भोजन रसोईया संगठन की 3 को हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ मध्याह्न भोजन रसोईया संगठन 3 नवंबर को हड़ताल करेगा। रविवार को महासमुंद के ग्राम घोडारी में आयोजित  संगठन की बैठक यह निर्णय लिया गया।

संगठन ने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में 50 प्रतिशत आरक्षण की नीति, ड्रेस कोड और रसोइयाओं को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में तुरंत रोक लगाने की मांग की। इसी तरह से रसोइयाओं को समय पर वेतन (5 तारीख को) देने  यदि किसी रसोइए को काम से निकाला जाता है, तो तुरंत हड़ताल और रैली की जाएगी। 3 नवंबर, सोमवार को हड़ताल करने का फैसला किया गया। इसकी सूचना व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से दी जाएगी।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीलू ओगरे, फूलबाई कुर्रे, हेमलता, हसीना पटेल और सभी संकुल अध्यक्षों ने भाग लिया।


अन्य पोस्ट