रायपुर
रायपुर, 26 अक्टूबर। 4 दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व राजधानी में अब बड़े रूप में विभिन्न तालाबों - घाटों में मनाया जाता है, टिकरापारा के नरैया तालाब में भी तैयारियां जोरों पर है, आयोजन समिति के वीरेंद्र दुबे ने बताया कि 40 वर्षों से इस तालाब में छठ पूजा की जाती है, जब शहर में सिर्फ आमा तालाब और व्यास तालाब में छठ पूजा होती थी तब से यहां छठ व्रती महिलाएं छठ पूजा कर रही हैं, कई परिवार की तीसरी पीढ़ी यहां पूजा करने आती हैं। नरैया तालाब छठ पर्व समिति के वीरेंद्र दुबे ने बताया कि नगर निगम की ओर से लगातार सहयोग मिलता है और बेहतर साफ सफाई की व्यस्वस्था का प्रयास निगम और समिति के सदस्य करते हैं।पूरे घाट में स्वागत द्वार, लाईट- टेंट, भंडारा की व्यवस्था की जाती है।घाट के किनारे बेदीयां बनकर तैयार हैं 27 अक्टूबर की संध्या प्रथम डूबते सूर्य को अर्घ्य और 28 की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ महापर्व का समापन होगा।


