रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अक्टूबर। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित रहने पर दो जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दोनों अधिकारियों ने बिना किसी सूचना के बैठक में हिस्सा नहीं लिया था। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक ने यह कार्रवाई की है। जारी नोटिस में कहा गया है, कि 15 अक्टूबर 2025 को ‘उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी और सदस्य सचिव जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, जिला कोरबा और सक्ती को उपस्थित रहना था।संचालक ने नोटिस में लिखा है कि यह बैठक 7 दिसंबर 2025 को होने वाली राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा (फ्लैनेट) की तैयारी की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी। इसके बावजूद दोनों अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे, जिससे बैठक के उद्देश्यों पर असर पड़ा। अब दोनों अधिकारियों को तीन दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। अधिकारियों का कहना है कि विभाग साक्षरता अभियान को लेकर गंभीर है और ऐसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।प्राधिकरण के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उक्त बैठक में संचालक स्वयं शामिल नहीं हो पाए।


