रायपुर
वीआईपी चौक में बस ने ली बाइक सवार की जान
25-Oct-2025 7:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 अक्टूबर। राजधानी के वीआईपी चौक में सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के तेलीबांधा थाने से आगे वीआईपी चौक में कांकेर रोडवेज की बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची तेलीबांधा पुलिस ने पंचनामा कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान खिलेश्वर साहू 25 वर्ष के रूप में हुई है। वह सुबह 5.30-6 बजे के बीच बाइक से महासमुंद जा रहा था कि सामने बस नंबर सीजी 04 पीबी - 8100 से टकरा गया। युवक हेलमेट नहीं पहना था जिससे सिर के बल गिरते ही जान चली गई। घटना के बाद पुलिस ने बस जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


