रायपुर

भाईदूज-मातर के दिन शहर और आसपास के इलाकों में मारपीट
25-Oct-2025 7:14 PM
भाईदूज-मातर के दिन शहर और आसपास के इलाकों में मारपीट

कार का शीशा तोडऩे के बाद मोहल्ले में बवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 अक्टूबर। राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में बीते तीन दिनों के भीतर मामूली विवादों से शुरू हुए झगड़े मारपीट में तब्दील हो गए। इन घटनाओं में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने  मामलों में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक धरसींवा के अंतर्गत जागृति चौक तालाब के पास की है। ग्राम निवासी खिलेश 23 अक्टूबर की रात 10 बजे गांव में आयोजित मातर कार्यक्रम देखने गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वह घर लौट रहा था, तभी जागृति चौक तालाब के पास गांव का ही लोकनाथ साहू खड़ा था। खिलेश को देखकर उससे शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा। जिसे पैसे न होने कहने पर लोकनाथ साहू ने खिलेश के साथ किसी नुकीले वस्तु से हमला कर दिया। इस हमले में खिलेश  के बाएं कंधे और कांख में गंभीर चोटें आईं।

उधर आजाद चौक के महंतपारा इलाके में बुधवार रात लगभग 8.30 बजे दो भाइयो ने युवक पर हमला कर दिया। राजेन्द्र कुमार कलियारी ने बताया कि वह घर से खाना खाकर टहलने निकला था। उसी समय मोहल्ले का बन्टी लदेर नशे में धुत होकर गाली-गलौज कर रहा था। मना करने पर उसने शराब पीने के लिए पैसे मांगे, और पैसे न देने पर गाली गलौज कर हाथ मुक्का से हमला कर दिया। इसी दौरान उसका भाई बिट्टू लदेर बत्ता लेकर आया और जान से मारने की धमकी देकर हिमला कर दिया।  बीच-बचाव करने पहुंचे राजेन्द्र के बड़े भाई ललित कलियारी के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने धारा 119(1), 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की है। आरंग के ग्राम तामासिवनी में मातर कार्यक्रम के दौरान नशेड़ी युवकों ने महिलाओं के साथ अश्लील टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया।

तिरथ साहू  ने बताया कि 23 अक्टूबर की रात 9 बजे वह अपने परिवार के साथ मातर कार्यक्रम देखने गया था। इसी दौरान गांव के अनुराग निर्मलकर और युवराज निर्मलकर उसकी मौसी गिरजा साहू पर अश्लील टिप्पणी कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर दोनों ने गाली-गलौज कर हाथ-मुक्का से हमला किया। बीच बचाव करने लोगों के साथ भी लडक़ों ने मारपीट कर दी। सिविल लाइन इलाके के कटोरा तालाब में शुक्रवार शाम दो लागों के बीच झगड़ा हो गया। इस मामले में निलेश धु्रव ने थाना में शिकायत दर्ज  कराई है। निलेश  ने बताया कि आरोपी मोटू तांडी उर्फ जोगेन्द्र तांडी ने 19 अक्टूबर को उसकी कार का शीशा तोड़ दिया था। इसी बात को लेकर दूसरे दिन लडक़ों से पूछताछ करने पर  मोटू तांडी ने गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर दी। सभी मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट