रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 अक्टूबर। निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने 29 अक्टूबर को सामान्य सभा की बैठक आहूत की है। बैठक प्रात: 11 बजे नगर निगम मुख्यालय सभागार में होगी। बैठक के प्रारम्भ में सामान्य सभा की पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की जाएगी. तदुपरान्त एक घण्टे का प्रश्नकाल होगा। इसके पश्चात मेयर इन काउंसिल की पिछली दो बैठकों में पारित प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसमें 14 एजेंडों पर चर्चा एवं पारित किए जाएंगे।
इस बैठक में जीएसटी रिफार्म 2.0 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आभार प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के पार्षद सदन का बहिर्गमन कर सकते हैं। ऐसा प्रस्ताव प्रदेश भर के सभी निकायों से पारित किया जाना है। इसके लिए भाजपा ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में समिति भी बना रखी है।
इस बैठक में सभापति राठौड़,सात सदस्यीय कांग्रेस पार्षद दल के नेता के नाम की घोषणा कर सकते हैं। कांग्रेस ने आकाश तिवारी को घोषित किया है और पार्षदों ने संदीप साहू को अपना नेता चुना है। इसी द्वंद्व के बीच अधिकृत घोषणा की संभावना है।
निगम की परम्परा से हटकर पहली बार महापौर और सभापति ने सामान्य सभा का एजेंडा वाट्सएप पर सार्वजनिक किया है। ताकि आम जनता भी इसे जान सके। एजेंडे में शामिल प्रस्ताव में पचपेड़ी नाका से सीएसईबी चौक बूढ़ापारा तक 37. 16 करोड़ का गौरवपथ निर्माण, 18 प्रमुख रोड जक्शन का विकास, महादेवघाट जीर्णोद्धार, तेलीबांधा चौक के पास टेक्निकल टॉवर एवं आईटी टॉवर, खम्हारडीह में ढाई हजार कि.ली. क्षमता का जलागार, और घरेलू कनेक्शन, शहर में तीन नए वर्किंग वूमेन हॉस्टल निर्माण, टॉउनहाल बुकिंग निर्माण, नामांतरण एवं आवेदन शुल्क निर्धारण, नेताजी स्टेडियम और मंगलम परिसर की दूकानों को पट्टे पर देने का प्रस्ताव , धरना प्रदर्शन, अस्थाई पंडाल के लिए शुल्क निर्धारण, इंदौर की तर्ज पर कचरा गाडिय़ों की मॉनिटरिंग व्यवस्था, रोड सफाई मशीन दो साल बढ़ाने का प्रस्ताव।


