रायपुर

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स का क्रमिक आंदोलन शुरू, 29 को मशाल जलाएंगे
25-Oct-2025 6:57 PM
 एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स का क्रमिक आंदोलन शुरू, 29 को मशाल जलाएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 अक्टूबर। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कल से क्रमिक आंदोलन शुरू कर दिया है। उन्होंने कल काली पट्टी बांध काम किया।वे सिलेंडर की होम डिलीवरी और प्रशासकीय शुल्क बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इन डिस्ट्रीब्यूटर्स ने  विज्ञप्ति में बताया कि कल सभी ने जिला कलेक्टर के माध्यम से सचिव पेट्रोलियम मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा। 29 अक्टूबर को शाम 7 बजे सभी वितरक अपने जिला मुख्यालय पर मशाल / मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आंदोलन के तृतीय चरण 6 नवंबर  गुरुवार नो मनी नो बुकिंग इंडेंट: न पैसा जमा करेंगे न इंडेंट करेंगे। अंतिम चरण : यदि एलपीजी वितरक के सेवा शुल्क एवं होम डिलीवरी प्रभार में वृद्धि नहीं की गई तो एलपीजी वितरक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा करेंगे। 

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के स्थानीय पदाधिकारियों ने जानकारी दी है कि देश भर के सभी वितरक अपनी मांगों को लेकर क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए विवश हैं क्योंकि भारत सरकार द्वारा महंगाई के अनुपात में उनके द्वारा की जा रही होम डिलीवरी एवं प्रशासकीय शुल्क में लंबे समय से वृद्धि नहीं की गई है, जिससे वितरक अपनी बेहतर सेवा देने में कठिनाइयों का सामना कर रहा है। एसोसिएशन ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि उनकी मांगों को तुरंत स्वीकार करने का कष्ट करें अन्यथा अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने के अलावा उनके पास और कोई विकल्प नहीं होगा।


अन्य पोस्ट