रायपुर

यात्री सुविधा सर्वे: रायपुर एयरपोर्ट टाप 10 में
24-Oct-2025 6:38 PM
यात्री सुविधा सर्वे: रायपुर एयरपोर्ट टाप 10 में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अक्टूबर। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे की तीसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर 2025) की रिपोर्ट में रायपुर माना  एयरपोर्ट देश के टॉप 10 में रहा है । उसे आठवां स्थान मिला है। पिछले वर्ष भी इसी अवधि में 8 वें स्थान पर रहा था।इस सर्वे में यात्रियों से 33 बिंदुओं पर फीडबैक लिया जाता है।रायपुर एयरपोर्ट से हर सप्ताह औसतन 20-25 हजार यात्री आते और जाते हैं। 

देश के टॉप-10 एयरपोर्ट्स में क्रम इस प्रकार है:-पुणे, गोवा, वाराणसी, इंदौर, चेन्नई, देहरादून, कोलकाता, रायपुर, भुवनेश्वर और पटना।

यह सर्वे एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से किया जाता है, जो हर उस एयरपोर्ट पर लागू होता है। जहां सालाना यात्रियों की संख्या 18 लाख से अधिक हो। एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के 18 देशों के 98 एयरपोर्ट्स पर यह मूल्यांकन किया जाता है, जिनमें भारत के 16 प्रमुख एयरपोर्ट शामिल हैं। इस  रैंकिंग में रायपुर एयरपोर्ट  72 वें स्थान पर रहा। ईस्टर्न रीजन में मई जुलाई के सर्वे में रायपुर  दूसरे स्थान पर रहा है। पहले स्थान पर कोलकाता एयरपोर्ट। इससे पहले अगस्त 22 के सर्वे में रायपुर दूसरे स्थान पर रहा था।

सर्वे में 33 प्रमुख बिन्दुओं को शामिल किया गया था, इसमें एयरपोर्ट के टर्मिनल, साफ-सफाई, पानी, बैठक व्यस्था, फूड स्टॉल, यात्री सुविधाएं और कर्मचारियों के व्यवहार को शामिल किया गया था। साथ ही तकनीकी मामलों में कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, साइन बोर्ड, टर्मिनल भवन में चलने की दूरी, चेकिंग काउंटर, पार्किंग क्षेत्र, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को शामिल किया गया था।


अन्य पोस्ट