रायपुर
मंहगी स्पीड पोस्ट सेवा से कारोबार में पड़े असर को देखते हुए डाक विभाग का आफर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अक्टूबर। 1 अक्टूबर से रजिस्टर्ड लेटर की सुविधा बंद कर मंहगी स्पीड पोस्ट सेवा शुरू करने से पोस्ट बुकिंग कारोबार में पड़े असर को देखते हुए डाक विभाग को एक माह बाद ही छूट डिस्काउंट पर उतरना पड़ा है। विभाग ने इसका का आफर देकर जारी कर दिया है। जो 1 नवंबर से देश भर में लागू होगा। स्पीड पोस्ट में यह आफर छात्रों के लिए विशेष छूट योजना के तहत दी जा रही है।
छात्रों और युवाओं को मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों (सरकारी या निजी), केंद्र/राज्य सरकार की भर्ती या अन्य समकक्ष भर्ती एजेंसियों को आवेदन और अन्य पत्र भेजने स्पीड पोस्ट सेवाओं का उपयोग करने पर डाक शुल्क पर 10त्न की छूट दी जाएगी। यह योजना विशेष रूप से मान्यता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों या केंद्र/राज्य सरकार की भर्ती या अन्य समकक्ष भर्ती एजेंसियों और सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) को संबोधित स्पीड पोस्ट लेखों की खुदरा बुकिंग पर लागू होगी। विभाग ने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी है। इनमें प्रेषक छात्र होना चाहिए, और प्राप्तकर्ता एक मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान (स्कूल, कॉलेज, विवि, या समकक्ष) और यूपीएससी, राज्य पीएससी, राज्य अधीनस्थ बोर्ड, एनटीए या अन्य समकक्ष भर्ती एजेंसियां होनी चाहिए।बुकिंग के समय छात्र को मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा जारी वैध छात्र पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। यह छूट केवल डाक शुल्क पर 10 प्रतिशत की होगी।
यदि मूल्यवर्धित सेवाओं (वीएएस) का लाभ उठाया जाता है, तो यह छूट उन पर लागू नहीं होगी। डाकघर का पीए मूल छात्र पहचान पत्र की जाँच करेगा और बुकिंग प्रणाली में छात्र पहचान पत्र संख्या और उस संस्थान का नाम दर्ज करेगा जहां छात्र नामांकित है। प्रत्येक वस्तु पर लिफाफे/दस्तावेज़ के सामने की ओर स्पष्ट रूप से छात्र डाक अंकित होना चाहिए। डाकघर काउंटरों पर केवल खुदरा बुकिंग पर ही छूट उपलब्ध है। यह योजना बीएनपीएल (अभी बुक करें, बाद में भुगतान करें) सेवाओं के अंतर्गत पंजीकृत थोक या कॉर्पोरेट ग्राहकों पर लागू नहीं होगी ।


