रायपुर

15 वीं अभा रेलवे तीरंदाजी चैम्पियनशिप 30 से
23-Oct-2025 7:11 PM
15 वीं अभा रेलवे तीरंदाजी चैम्पियनशिप 30 से

रायपुर, 23 अक्टूबर। 15वीं अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी चैम्पियनशिप (पुरुष एवं महिला) का आयोजन सेकरसा रायपुर द्वारा 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक डब्ल्यू आर एस कालोनी, रायपुर में किया जा रहा है। इसमें देशभर के विभिन्न जोनल रेलवे से कुल 11 टीमें भाग लेंगी।  इस चैंपियनशिप की मुख्य आकर्षण अर्जुन पुरस्कार विजेता और पद्मश्री सुश्री एल बोम्बईला देवी, अर्जुन पुरस्कार विजेता सुश्री डोला बैनर्जी, राहुल बैनर्जी, मंगल सिंह चम्पिया एवं ओलंपिक खिलाड़ी सुश्री लक्ष्मी रानी माँझी रहेंगी। इनके अलावा भारतीय रेलवे के शीर्ष तीरंदाजों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने का अवसर मिलेगा।


अन्य पोस्ट