रायपुर

रायपुरा ओवरब्रिज के पास ट्रक से भिड़ी बस 6 घायल
19-Oct-2025 6:42 PM
रायपुरा ओवरब्रिज के पास ट्रक से भिड़ी बस 6 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अक्टूबर। रविवार पूर्वाह्न रायपुरा चौक पर एक बस  हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंडला कवर्धा से आ रही एक बस, रायपुरा ओवरब्रिज के पास सुबह 4 बजे एक ट्रक से टकरा गई। बस क्रमांक सीजी 19 एफ 0432 भाठागांव बस स्टैंड जा रही थी। इस दौरान बस  ट्रक से पीछे से जा भिड़ी। इसमें बस ड्राइवर समेत छह यात्री घायल हो गए। बस कांकेर रोडवेज की बताई गई है। ओवरब्रिज के पास ओवर टेक के प्रयास में पीछे से जा भिड़ी। इसमें ड्राइवर के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें ड्राइवर समेत 6 यात्री घायल हो गए। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने ड्राइवर को लापरवाहीपूर्वक ड्राइव करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बस ड्राइवर रॉग साइड से ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान ड्राइवर का ही हिस्सा ट्रक में फंस गया। इसके बाद पूरे इलाके में जाम की स्थिति रही। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और ट्रक को अलग किया। बस में सवार अन्य यात्रियों को वहीं उतरकर अपने-अपने गंतव्य जाना पड़ा। फिलहाल सभी यात्री खतरे से बाहर है।


अन्य पोस्ट