रायपुर

डीआर आदेश आग के हवाले
18-Oct-2025 6:28 PM
डीआर आदेश आग के हवाले

रायपुर, 18 अक्टूबर। बुजुर्ग पेंशनरों ने बिना एरियर डीआर एवं पेंशनर को दिवाली पूर्व पेंशन नहीं देने की दोहरी नीति के विरोध मेंआदेश की प्रतियों को  आग के हवाले किया। इस प्रदर्शन में प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव, जय प्रकाश मिश्रा, अनिल कुमार गोल्हानी, आरजी बोहारे, ओ डी शर्मा, एम एम पाठक, टी एल चंद्राकर,  नागेन्द्र,  विन्सेंट जोसफ, वी टी सत्यम एवं संभागीय अध्यक्ष  प्रवीण कुमार त्रिवेदी उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट