रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अक्टूबर। धरसींवा थाना क्षेत्र के ग्राम अकोली-2 (मांढर) निवासी किसान कमल नारायण वर्मा ने भिलाई निवासी तक्ष कुमार टंडन पर लगभग 15 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी तक्ष कुमार टंडन निवासी तालपुरी, भिलाई, 18 और 19 सितंबर 2025 को उनके गांव आया था। उसने उनसे 69,790 किलो धान खरीदा और 15,33,082 की राशि के भुगतान के लिए एचडीएफसी बैंक का चेक दिया।
कमल नारायण वर्मा ने बताया कि जब उन्होंने चेक जिला सहकारी बैंक, धरसींवा में जमा किया तो बैंक से जानकारी मिली कि आरोपी के खाते में पर्याप्त राशि नहीं है। बाद में उन्होंने तक्ष टंडन से संपर्क करने की कोशिश की, पर उसका मोबाइल फोन बंद मिला। कमल वर्मा ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि आरोपी ने उनके अलावा मिनाल कश्यप, शुभाष वर्मा और मूलचंद साहू जैसे अन्य ग्रामीणों से भी इसी तरह धान खरीदकर रकम नहीं दिए।
धरसींवा थाना प्रभारी के अनुसार, यह मामला भिलाई नगर, जिला दुर्ग में अपराध क्रमांक 00/2025 धारा 318(4) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध किया गया था। घटना स्थल धरसींवा क्षेत्र में होने के कारण केस को असल नंबरी कायमी के लिए धरसींवा थाने को स्थानांतरित किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


