रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अक्टूबर। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने राज्य के विभिन्न शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में एमडी-एमएस (चिकित्सा स्नातकोत्तर) की 61 नई सीटों की स्वीकृति प्रदान की है। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी के अनुसार, नई स्वीकृत सीटों के बाद अब राज्य में कुल 377 शासकीय पीजी सीटें उपलब्ध हो गई हैं। पहले यह संख्या 316 थी। वहीं, निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में कुल 186 सीटें हैं। नई स्वीकृत सीटों का वितरण इस प्रकार है:-छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर -21 सीटें। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति महाविद्यालय, राजनांदगांव- 7 सीटें। स्व. बलिराम कश्यप स्मृति महाविद्यालय, जगदलपुर- 8 सीटें। स्व. लखी राम अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, रायगढ-12 सीटें। स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति महाविद्यालय, कोरबा - 13 सीटें।


