रायपुर
जनगणना-27, भवनों की संख्या लिखने की शुरूआत
18-Oct-2025 4:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 अक्टूबर। भारत सरकार के रजिस्ट्रार जनरल ने जनगणना 2027 के पहले चरण के प्री-टेस्ट की गुरुवार को घोषणा की है। यह टेस्ट हाउस लिस्टिंग और हाउसिंग सेंसस पर केंद्रित होगा। यह देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10 से 30 नवंबर तक चलेगा। जनगणना कार्य निदेशालय के आदेशानुसार डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड 52 को छत्तीसगढ़ राज्य में जनगणना के लिए नगरीय क्षेत्र में प्री टेस्ट जनगणना पूर्व परीक्षण हेतु चयनित किया गया है। वार्ड स्थित सभी लगभग 8000 जनगणना भवनों में भवन संख्या डालने और भवनों को सूचीबध्द करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


