रायपुर

दावेदार पिता का बेटे ने दिया आवेदन
17-Oct-2025 8:17 PM
दावेदार पिता का बेटे ने दिया आवेदन

रायपुर शहर जिला अध्यक्ष के लिए पर्यवेक्षक ने लिए इंटरव्यू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अक्टूबर। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाधे ने शुक्रवार को दावेदारों से वन-टू-वन चर्चा की। खास बात यह है कि दावेदारों में से एक विकास तिवारी ने अपने पुत्र के माध्यम से अपना आवेदन जमा कराया। हालांकि दोपहर होते-होते वो खुद भी पर्यवेक्षक से मिलने पहुंच गए।

शहर जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 28 दावेदारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। केन्द्रीय पर्यवेक्षक ने बारी-बारी से दावेदारों का इंटरव्यू लिया। पिछले कई दिनों से दावेदार अपने-अपने लिए लॉबिंग कर रहे हैं। शहर के प्रमुख नेता पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, और कुलदीप जुनेजा से जुड़े लोग एक राय होकर श्रीकुमार मेनन की दावेदारी को मजबूत करनेे में जुटे हुए हैं। खुद सत्यनारायण शर्मा, और विकास उपाध्याय की केन्द्रीय पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाधे से चर्चा भी हो चुकी है।

शुक्रवार को आरडीए के पूर्व अध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर, अजय साहू, पंकज मिश्रा, प्रीति उपाध्याय शुक्ला, दीपक मिश्रा, शारिक रईस खान, और अन्य नेता थे। दावेदारों में से एक प्रदेश कांग्रेस के सचिव विकास तिवारी ने केन्द्रीय पर्यवेक्षक गुडाधे से संपर्क कर उन्हें बताया कि वो हाईकोर्ट में अपने एक जनहित याचिका की सुनवाई के सिलसिले में बिलासपुर में हैं। उन्हें आने में विलंब हो सकता है। इसलिए वो बेटे अनय तिवारी और भांजे ऋषि शर्मा के माध्यम से अपना आवेदन भेज रहे हैं।

हालांकि दोपहर होते-होते विकास तिवारी कांग्रेस भवन पहुंच गए, और उन्होंने केन्द्रीय पर्यवेक्षक से मुलाकात की। केन्द्रीय पर्यवेक्षक गुडाधे ने गुरुवार को वकील, सिविल सोसायटी के सदस्यों से भी मुलाकात की थी, और उनसे भी सुझाव लिए थे। इंटरव्यू के बाद शाम को केन्द्रीय पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाधे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। वो छह नाम का पैनल हाईकमान को सौंपेंगे। इनमें से किसी एक नाम पर मुहर लगेगी।

वेणुगोपाल ने लिया फीडबैक

 छत्तीसगढ़ में चल रही संगठन सृजन अभियान पर पार्टी नेतृत्व की भी नजर है। एआईसीसी महासचिव  केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को आनलाइन ज़ूम मीटिंग कर पीसीसी अध्यक्ष  दीपक बैज से चर्चा की और आगे की प्रक्रिया पर निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट