रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ व्यापमं ने अगले एक वर्ष के दौरान होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। 12 अप्रैल से 20 दिसंबर तक 31 परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें दो संयुक्त भर्ती परीक्षा और एक सेट परीक्षा भी शामिल हैं। सेट (राज्य पात्रता परीक्षा स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा, उच्च शिक्षा विभाग के लिए आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा इस वर्ष नहीं एक वर्ष बाद अगले वर्ष 4 अक्टूबर को होगी।
तब तक अतिथि व्याख्याता एवं नियमित पद विज्ञापित होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ मूल के अभ्यर्थी भर्ती से वंचित होंगे। उच्च शिक्षा विभाग इस वर्ष सहायक प्राध्यापकों के करीब 700 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। ऐसे में इन सभी पदों पर नेट उत्तीर्ण दीगर राज्यों के अभ्यर्थियों को चयन का मौका मिलेगा। इस बीच प्रदेश के अलग अलग शासकीय कालेजों में अतिथि व्याख्याता के पद भी इन दिनों नियमित रूप से विज्ञापित और भर्ती किए जा रहे हैं। इनमें भी नेट उत्तीर्ण दीगर राज्यों के लोगों को अवसर मिल रहा है। ये भर्ती भले एक शिक्षा सत्र के लिए की जाती है लेकिन उनके कामकाज और नतीजे के आधार पर इन्हें दूसरे सत्र के लिए भी नियुक्ति दे दी जाती है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक राज्य गठन के बाद से सेट की परीक्षा 25 वर्ष में दो ही बार हुई है। बीते फरवरी में तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कराया था। इसकी महत्ता को देखते हुए अग्रवाल ने पिछले दिनों सीएम को पत्र लिखकर सेट कराने की मांग की थी। व्यापमं ने सेंट अपने कैलेंडर में लिया है लेकिन परीक्षा पूरे एक साल बाद होगी।


