रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अक्टूबर। प्रशिक्षित शिक्षक संघ 1 नवंबर राज्य के स्थापना दिवस के दिन ब्लैक डे व कुशासन दिवस के रूप में मनाएगा। संघ की जिला इकाई ने आज के मीटिंग में लिया। जिसमें सभी जिले में काले रंग का वस्त्र पहनकर व काले झंडे के साथ जिला मुख्यालयों में आंदोलन किया जाएगा। संघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत 57,000 शिक्षक भर्ती और तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 33,000 शिक्षक भर्ती वर्ष 2024 में पूर्ण करने का वादा किया था।
अब दोनों वादों को लगभग दो वर्ष होने को हैं, लेकिन सरकार ने एक भी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की है। हाल ही में जारी व्यापमं की 2026 कैलेंडर में भी शिक्षक भर्ती का उल्लेख नहीं है, जिससे प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी निराश हैं।
इसी के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित शिक्षक संघ 25 अक्टूबर को राज्यपाल रमेन डेका को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उसके बाद काला दिवस मनाया जाएगा।


