रायपुर

विद्यार्थियों का आधार अपडेट 31 तक
17-Oct-2025 8:12 PM
विद्यार्थियों का आधार अपडेट 31 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने विद्यार्थियों का आधार कार्ड से संबंधित बायोमेट्रिक अपडेट समय पर पूरा करें। इस अभियान को भारत सरकार और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सहयोग से चलाया जा रहा है और इसे 31 अक्टूबर 2025 तक पूरा करने के निर्देश स्कूलों को दिए गए हैं। विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने जारी पत्र में बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार, 7 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों का पहला बायोमेट्रिक अपडेट पूरी तरह नि:शुल्क होगा। यह सुविधा 1 अक्टूबर 2025 से एक वर्ष तक मान्य रहेगी, जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा।

पत्र में बताया गया है कि  आईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालयों के सहयोग से स्कूलों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

किसी भी प्रकार की देरी या समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान योजनाबद्ध तरीके से और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रों और उनके अभिभावकों को इस प्रक्रिया के महत्व के बारे में जागरूक करें और सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करें। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल बायोमेट्रिक अपडेट को समय पर पूरा करना है, बल्कि छात्रों का शैक्षणिक डेटा डिजिटल माध्यम से सुरक्षित करना भी है।


अन्य पोस्ट