रायपुर
सारंगढ़, 17 अक्टूबर। जिला पंचायत सारंगढ़-बिलाईगढ़ की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने की। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक, सांसद प्रतिनिधि अरुण यादव, सभापति संतोषी अरविंद खटकर, जिला पंचायत सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि घटिया निर्माण सामने आता है तो संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और शिकायत प्रदेश स्तर पर विभागीय मंत्रियों व मुख्यमंत्री तक भेजी जाएगी।
सामान्य सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता, उद्यानिकी, सिंचाई, मनरेगा, आदिवासी विकास, उद्योग, खनिज, पर्यावरण, मछली पालन, खादी ग्रामोद्योग, श्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना सहित लगभग 25 विभागों की समीक्षा की गई।
बैठक में लंबित कार्यों, निर्माणाधीन परियोजनाओं, आगामी बजट के प्रस्तावित कार्यों और विभागवार योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई। साथ ही धान खरीदी, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान कार्ड, छात्रावासों की स्थिति, अवैध शराब पर कार्यवाही, फ्लाई ऐश एवं अवैध उत्खनन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
अंत में अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की गई।


