रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अक्टूबर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। संतोषी नगर चौक स्थित चौहान एल्युमिनियम दुकान के संचालक छोटेलाल चौहान के साथ 1,20 लाख की धोखाधड़ी हो गई। पुलिस के मुताबिक छोटेलाल चौहान निवासी संतोषी नगर ने बताया कि उन्होंने अपने व्यवसाय के लिए एल्यूमिनियम टेबल व घोड़ी खरीदने के लिए 5 अगस्त को जस्ट डायल के माध्यम से बीकानेर राजस्थान स्थित शर्मा इंटरप्राइजेस फर्म से संपर्क किया था। वहां संबंधित व्यक्ति ने स्वयं को पूरन शर्मा बताते हुए 60 टेबल और 15 घोड़ी सप्लाई करने का सौदा तय किया था। इसके बाद छोटे लाल चौहान ने एडवांस 5,000 और 15,000 भेजे। फर्म को नैशनल कार्गो सर्विस के नाम से 1,20 लाख की बिल रसीद जारी कराया गया। इसके बाद चौहान ने 8 अगस्त को कार्तिक मीणा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता में एक लाख रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया था। कुछ दिनों बाद आरोपी फोन पर माल भेजने की बात करता रहा लेकिन बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। शक होने पर छोटेलाल ने राजस्थान गया। जहां पर आरोपी ने उससे मिलने से इनकार कर दिया। इसके बाद वहा रायपुर लौटकर 13 अगस्त को थाना मौदहापारा में धेखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज कराई।


