रायपुर

एनसीसी नौसेना का 24 से कोडार में कैंप
17-Oct-2025 7:55 PM
एनसीसी नौसेना का 24 से कोडार में कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अक्टूबर। वन सीजी नौसेना यूनिट एनसीसी का 24 अक्टूबर से कोडार जलाशय में दस दिवसीय सेलिंग एक्सपीडिशन कैंप का आयोजन किया जाना है।  शुक्रवार को बूढ़ा तालाब  से कोडार जलाशय के लिए नौकाएं भेजी गईं। इनमें तीन बोट और एक रेस्क्यू बाउट को कोडार जलाशय में स्थानांतरित किया गया। कैंप में छत्तीसगढ़ के  नौसेना एनसीसी के 60 बॉयज और गर्ल्स कैडेट सेलिंग के प्रशिक्षण में भाग लेंगे।

कमान अधिकारी ले. कमांडर पी अनुरुद्ध  ने बताया कि नौसेना एनसीसी और इस कैप के सर्टिफिकेट्स भारतीय सेनाओं में सेवा देने के इच्छुक कैडेट्स के लिए बेहद उपयोगी होते हैं। कैंप सीएचएम पेटी ऑफिसर बलवेंद्र कुमार ने कोडार में आयोजित होने वाले दस दिवसीय कैंप का ब्यौरा देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की नदियां वर्षा जल आश्रित होती हैं और सेलिंग बोट के लिए उतना गहरा और एनीकट इत्यादि के निर्माण के कारण लंबा रूट नही मिल पाता, अत: यह के एक्सपेडिसन रायपुर से हटाकर कोडार जलाशय में किया जा रहा है। कैंप में कैडेट सेलिंग के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता रैली और अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज में भी भाग लेंगे।


अन्य पोस्ट