रायपुर

राम के अनुुशरण से ही शांति-अग्रवाल
17-Oct-2025 7:53 PM
राम के अनुुशरण से ही  शांति-अग्रवाल

रायपुर, 17 अक्टूबर। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का अनुसरण कर ही हम समाज में शांति स्थापित कर उन्नति कर सकते हैं आज के काल मे जब भी कोई बात होती है या कल्पना की जाती है तो रामराज्य का उल्लेख किया जाता हैं। यह बातें महेन्द्र अग्रवाल सचिव जैतुसाव मठ ट्रस्ट कमिटी ने कही। बाल आश्रम के अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि दीपावली का पर्व हम सबको सिखाता है कि जीवन मे आये अंधकार को शिक्षा रूपी प्रकाश से रौशन कर हम अपने जीवन को सार्थक कर सकते है। विकास शिक्षण संस्थान के दिवाली मिलन समारोह में छात्रों के द्वारा रामलीला का जीवंत मंचन कर छात्रों ने अपनी कलाओं का उत्कर्ष प्रदर्शन किया। वरिष्ठ छात्रों ने राऊत नाचा एवं छात्राओं ने सुआ नृत्य का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था की संचालक सुश्री अनुकृति शुक्ला एवं व्याख्यात श्रीमती संगीता दुबे, श्रीमती हिमलता साहू , श्रीमती वर्षा अग्रवाल , श्रीमती डेनिता साहू, श्रीमती डोलेश्वरी होता,  उमेश साहू , प्रदीप प्रधान,  निकिता मिंज, कल्पना , रीमा साहू, रागिनी , तृप्तीमयी प्रधान उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट