रायपुर

टोयोटो में अध्ययन का लाभ रायपुर के विकास में मिलेगा
17-Oct-2025 7:49 PM
टोयोटो में अध्ययन का लाभ रायपुर के विकास में मिलेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अक्टूबर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे  जापान में आयोजित इंटरनेशनल मेयर्स फोरम में शामिल होने के बाद कल शनिवार को दोपहर 1: 30 बजे वापस लौट रही।इससे पहले महापौर ने इस तीन दिवसीय फोरम में जापान में पी पी पी मॉडल के कार्यों, आर आर आर रिड्यूज, रिसाइकल, रियूज, स्कूलों में कचरा पृथककरण, जन जागरूकता, शहरी वित्तीय प्रबंधन,  सतत विकास जैसे  महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चाओं में भाग लिया।श्रीमती चौबे ने  बताया कि जापान से प्राप्त अनुभवों को रायपुर के विकास, स्वच्छता और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में लागू करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान श्रीमती चौबे ने इंदौर के महापौर  पुष्यमित्र भार्गव के साथ जापान के सांसद  ओनिशी योहेई से मुलाकात कर भविष्य के शहरी विकास के अवसरों पर चर्चा की। और टोयोटो में बसे हिन्दू परिवारों  से भी मुलाकात की और रायपुर नगर के विकास, निवेश और सांस्कृतिक सहयोग को लेकर सकारात्मक संवाद किया।


अन्य पोस्ट