रायपुर

सरेंडर करने जंगल से बाहर निकल रहे नक्सली
16-Oct-2025 11:10 PM
 सरेंडर करने जंगल से बाहर निकल रहे नक्सली

रायपुर, 16 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 140 से ज्यादा नक्सली  आत्मसमर्पण करने जंगल से बाहर निकल रहे हैं।  सूत्रों के अनुसार बीजापुर , सुकमा , नारायणपुर , कांकेर इलाके में सक्रिय बड़े कैडर के नक्सली सरेंडर करेंगे। सीएम के सामने जगदलपुर में  आत्मसमर्पण करेंगे। इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा समेत बस्तर के सभी नेता मौजूद रहेंगे।


अन्य पोस्ट