रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अक्टूबर। रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष के चयन के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाधे ने गुरुवार को अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, और उनसे जिला अध्यक्ष के लिए उपयुक्त नामों पर चर्चा की। जिला अध्यक्ष के लिए 17 दावेदार हैं।
गुडाधे पहले जिला अध्यक्ष पद के दावेदारों से वन-टू-वन मिल चुके हैं। इसके बाद गुडाधे ने आज वकीलों, खिलाडिय़ों और सिविल सोसायटी के लोगों से अलग-अलग मुलाकात की। उनसे ग्रामीण अध्यक्ष को लेकर पार्टी की तरफ से बेहतर नामों पर चर्चा की।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक जिला अध्यक्ष के लिए 17 दावेदार सामने आए हैं। इनमें मौजूदा अध्यक्ष उधोराम वर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू के पुत्र प्रवीण साहू, खिलेन्द्र देवांगन, भावेश बघेल, सौरभ मिश्रा, पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेन्द्र पप्पू बंजारे सहित अन्य हैं।
चर्चा है कि प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने अलग-अलग नाम सुझाए हैं। गुडाधे जिला और ब्लाक पदाधिकारियों से पहले ही चर्चा कर चुके हैं, और इस आधार पर 6 नाम का पैनल हाईकमान को भेजेंगे। इससे परे रायपुर शहर जिला अध्यक्ष के लिए काफी कश्मकश है।
बताया गया कि करीब 40 से अधिक नाम सामने आ चुके हैं। गुडाधे शहर अध्यक्ष के दावेदारों से वन-टू-वन चर्चा कर चुके हैं। एक चर्चा यह है कि ज्यादा उम्र वाले दावेदारों को रिजेक्ट किया जा सकता है। अर्थात 55 या आसपास की उम्र वाले नेताओं के नाम पैनल में रखे जाने के संकेत हैं। इनमें श्रीकुमार मेनन, दीपक मिश्रा, सारिक रईस खान, घनश्याम राजू तिवारी सहित अन्य नेताओं के नाम है। गुडाधे शुक्रवार को रायपुर शहर के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे।


