रायपुर

वर्षों से बंद प्री पेड आटो सर्विस पखवाड़े भर में फिर से शुरू
16-Oct-2025 9:16 PM
वर्षों से बंद प्री पेड आटो सर्विस पखवाड़े भर में फिर से शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अक्टूबर। बीते कई वर्षों से बंद प्री पेड आटो सर्विस को एक बार फिर से शुरू करने की कवायद शुरू हो रही है। पूर्व में भी ऐसे प्रयास असफल रहे हैं। इसके पीछे मुख्य कारण आटो ड्राइवरों का प्री पेड बुकिंग के लिए न आना या प्री पेड  रेट से कुछ कम रेट पर सवारी बिठाना रहा है। इस पर जीआरपी, आरपीएफ के साथ ट्रैफिक पुलिस की भी अनदेखी रही है।

एसपी रेल श्वेता सिंहा ने बुधवार को  इस विषय पर बैठक की। बैठक में एएसपी ट्रैफिक प्रशांत शुक्ला, डीएसपी गुरुजीत सिंह, डीएसपी (रेल)  एस. एन. अख्तर, सहायक सुरक्षा आयुक्त-ढ्ढढ्ढ, आरपीएफ रायपुर  व्ही. के. लांझीवार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी  कर्मपाल सिंह गुर्जर एवं जीआरपी थाना प्रभारी बी. एन. मिश्रा शामिल हुए।

बैठक में ट्रैफिक पुलिस, जीआरपी एवं आरपीएफ की  संयुक्त  टीम बनाकर स्टेशन परिसर में भीड़ नियंत्रण एवं  स्टेशन के प्रवेश-निकास द्वार में वाहनों को व्यवस्थित करने पर चर्चा हुई। साथ ही स्टेशन चौक, पार्किंग परिक्षेत्र में संचालित अवैध ठेला व सामान बेचने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करने  एवं विगत वर्षों से बंद प्री-पेड बूथ को यातायात पुलिस द्वारा पुन: संचालित करने का  निर्णय लिया गया। इस संबंध में एसपी रेल ने आरटीओ से किराया सूची मांगी है। इसके बाद पखवाड़ेभर के भीतर सेवा शुरू कर दी जाएगी। प्रीपेड बूथ में ट्रैफिक, जीआरपी, आरपीएफ के जवान तैनात किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट