रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अक्टूबर। रजत जयंती राज्योत्सव के समापन मौके पर 5 नवंबर को नवा रायपुर में रोमांचक एयरशो होगा। सालाना गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ की तरह भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम आसमान पर हैरतअंगेज करतब दिखाएगी। इससे एक दिन पहले 4 नवंबर को टीम द्वारा रिहर्सल किया जाएगा।
पिछले दिनों कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह आयोजन प्रदेशवासियों के लिए रोमांच और गर्व से भर देने वाला अनुभव होगा।
इस अवसर पर निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन (आईएएस), जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एडीएम उमाशंकर बंदे तथा एएसपी विवेक शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नीबू पानी की व्यवस्था पर 9.75 लाख
इस पूरे आयोजन पर करीब 2.29 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा रही है। जिला प्रशासन ने पर्यटन संस्कृति विभाग से यह राशि मांगी है। 10 अक्टूबर को भेजे प्रस्ताव अनुसार यह एयर शो 5 नवम्बर को सेन्ध लेक, नवा रायपुर में आयोजित किया जाना है।
इस कार्यक्रम के संचालन हेतु वायुसेना के अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के आवश्यकताओं की मांग की गई थी, जिसके आधार पर कुल अनुमानित बजट 2,29,26,000 रूपए की आवश्यकता है। इसमें से एयरफोर्स के अधिकारियों एवं एयरमैन के लिए निवास एवं खाने की व्यवस्था पर 34.70 लाख, एयर शो के दौरान व्ही.व्ही.आई.पी.व्ही.आई.पी. / आम जनता के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं पर 32.90 लाख, एयर शो हेतु एल.ई.डी. वाल/लाईटिंग / डी.जी. सेट/साऊड सिसटम की व्यवस्था 50.13 लाख आम जनता के लिए पीने का पानी / नीबू पानी की व्यवस्था के लिए एयर शो के प्रचार प्रसार, विभिन्न माध्यम से कराये जाने, प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र पर24.63 लाख। दर्शको के लिए छाया व्यवस्था हेतु पेपर कैप वितरण पर 15 लाख।
सेन्ध लेक के आसपास के आवश्यकतानुसार साफ-सफाई, समतलीकरण तथा सडक़ किनारे पार्किंग का समतलीकरण एवं साफ-सफाई पर 18.65 लाख।
एयरफोर्स के मांग के आधार पर आवश्यकतानुसार वाहनो की व्यवस्था 13.50 लाख, स्कूल छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों के लिये परिवहन हेतु डीजल/पेट्रोल की व्यवस्था पर 20 लाख अन्य आकस्मिक व्यय के लिए 10 लाख रूपए मांगे गए हैं।


