रायपुर
रायपुर, 16 अक्टूबर। आमानाका इलाके में नशीली सिरप बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 40 शीशी कोडिन फास्फेट एण्ड ट्रजिप्रोलाइन सिरप बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस 21 बी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एम्स गेट नबंर 4 के पास ई रिक्शा सीजी 04 क्यु.एन-1623 मे दो व्यक्ति अपने पास नशीली सिरप रखे थे। और उसे बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे थे। मुखबीर के बताए हुलिए और स्थान को चिहांकित कर पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम युवराज सिंह चौहान एंव वाजिद खान कृष्णा नगर कोटा का होना बताया। ई- रिक्शा में रखे बैग की तलाशी लेने पर उसमें 40 नग कोडिन फास्फेट एण्ड ट्रजिप्रोलिडाइन हाईड्रोक्लोराइड सिरप रखा होना पाया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21(बी) 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।


