रायपुर

गांधी नगर के शिव बजरंग मंदिर पास सट्टा खिला रहे पांच गिरफ्तार
16-Oct-2025 9:07 PM
गांधी नगर के शिव बजरंग मंदिर पास सट्टा खिला रहे पांच गिरफ्तार

रायपुर, 16 अक्टूबर। कोतवाली पुलिस ने  कालीबाड़ी गांधी नगर में सट्टा संचालित करते आधा दर्जन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनसे नगदी रकम 6,000 रूपये, सट्टा-पट्टी तथा डाट पेन जप्त कर धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06 का अपराध दर्ज किया।

गिरफ्तार आरोपी: संतोष शर्मा पिता शिव कुमार शर्मा 48 निवासी लक्ष्मी नगर  टिकरापारा । किशनदास बजाज  55  अंजली डोरमेट्री राधा स्वामी नगर भाठागांव । सुरीत भोई  नोवीन भोई  52 कृष्णा काम्प्लेक्स के पीछे कृष्णा नगर गुढियारी । उमेश साहू 39 क्रांति चौक सुदामा नगर थाना टिकरापारा रायपुर। शव जाल 30  गांधी नगर कोतवाली।

 


अन्य पोस्ट