रायपुर

दीपावली पर शंकराचार्य छत्तीसगढ़ में
16-Oct-2025 9:06 PM
दीपावली पर शंकराचार्य छत्तीसगढ़ में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अक्टूबर। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज इस बार दीपावली का पर्व छत्तीसगढ़ में मनाने आ रहे हैं। राज्य सरकार ने उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा प्रदान किया है।

मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने जानकारी दी कि शंकराचार्य  नियमित विमान से मुंबई से रायपुर पहुंचेंगे, जहाँ दंडी स्वामी इन्दुभवानंद एवं दंडी स्वामी ज्योतिर्मयानंद महाराज के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु विमानतल पर उनका स्वागत एवं आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके पश्चात वे बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

शंकराचार्य का ठहराव हरीश शाह के कुंजकुटीर फार्महाउस (चिचिरदा, चकरभाटा) में होगा। धनतेरस के दिन यहीं विशेष पूजन आयोजित होगा। अगले दिन शंकराचार्य जी दोपहर में चिचिरदा से सलधा (बेमेतरा) के लिए रवाना होंगे। मार्ग में सिमगा में भक्तों द्वारा स्वागत किया जाएगा। सलधा पहुंचने पर नरकचतुर्दशी के अवसर पर विशेष पूजन संपन्न होगा, जिसमें क्षेत्रभर से भक्तों के आने की संभावना है।

दीपावली के दिन शंकराचार्य जी कवर्धा पहुंचेंगे। ज्योतिर्मठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि कवर्धा में प्रवेश के दौरान नीलकंठ चंद्रवंशी के नेतृत्व में सैकड़ों भक्तों की बाइक रैली उनके स्वागत में निकलेगी। स्वामी अविमुक्त नगर (लोहारा रोड) स्थित अशोक वाटिका में दर्शन व पादुकापूजन के बाद धर्मध्वज चौक पर विशाल धर्मध्वज पूजन संपन्न होगा।

दीपावली की संध्या शंकरा भवनम में महालक्ष्मी पूजन से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात शंकराचार्य स्वयं पटाखा वितरण करेंगे और मध्यरात्रि में ठाकुरपारा स्थित माँ काली मंदिर में विशेष पूजन करेंगे। रात्रि भर माँ लक्ष्मी की आराधना शंकरा भवनम में संपन्न होगी, जहाँ भक्तों के लिए रात्रिभर दर्शन का अवसर रहेगा।

गोवर्धन पूजा के अवसर पर शंकराचार्य अशोक साहू के गृह ग्राम टाटीकसा में गौशाला में विशेष गौपूजन और पादुकापूजन के बाद आशीर्वचन व प्रसाद वितरण होगा।

टाटीकसा कार्यक्रम के पश्चात शंकराचार्य  भूपेश शर्मा के निवास दुबे कॉलोनी रायपुर में पादुकापूजन के बाद शंकराचार्य आश्रम, बोरियाकला प्रस्थान करेंगे।

आयोजन को सफल बनाने में धर्मालंकार डॉ पवन कुमार मिश्र, अतुल देशलहरा, ज्ञानचंद लुनिया, मोतीराम चन्द्रवंशी, रमेश पांडे, आनंद उपाध्याय, जय प्रकाश उपाध्याय, अनुराग उपाध्याय, अवकाश पांडे, बंटी तिवारी, उमंग पांडे,  वीरेंद्र साहू, पतिराम साहू, लोकनाथ देवांगन, सौरभ शर्मा, राम कृपेश्वर उपाध्याय, हरिहर उपाध्याय, सोनू उपाध्याय,महेश ठाकुर, दुखहरण सिह, महेश मिश्रा , शैलेन्द्र उपाध्याय सहित सैकड़ों श्रद्धालु दिन-रात जुटे हुए हैं।


अन्य पोस्ट