रायपुर

बड़े नक्सली नेता छत्तीसगढ़ में सरेंडर नहीं कर रहे? शर्मा ने कहा सभी बाहरी इसलिए वहां कर रहे
15-Oct-2025 7:20 PM
बड़े नक्सली नेता छत्तीसगढ़ में सरेंडर नहीं कर रहे? शर्मा ने कहा सभी बाहरी इसलिए वहां कर रहे

रायपुर, 15 अक्टूबर। गढ़चिरौली में माओवादियों के पोलित ब्यूरो सदस्य समेत 60 नक्सलियों के आत्मसमर्पण का  छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्वागत किया है। शर्मा ने कहा कि बड़ी संख्या में माओवादी हिंसा छोड़ कर वापस आ रहे हैं, बहुत अच्छा कर रहे हैं। हम लाल कालीन बिछा कर स्वागत करेंगे। यह कहने पर कि नक्सली तेलंगाना , महाराष्ट्र में सरेंडर कर रहे छत्तीसगढ़ में नहीं, जबकि सरकार अपनी समर्पण और पुनर्वास नीति को देश की बेहतरीन बताते रही है, उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े नक्सली नेता बाहर के हैं इसलिए वे वहां कर रहे हैं। सुजाता तेलंगाना की है इसलिए वहां ग?ई। पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू की पत्नी ने 8 माह पहले यहीं पर पुनर्वास किया था। शर्मा ने कहा कि सशस्त्र नक्सलवाद अपने नियत समय पर समाप्त होगा।

 


अन्य पोस्ट