रायपुर
वन अधिकारियों को सीएम साय के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अक्टूबर। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन दूसरे सत्र में सीएम विष्णु देव साय, कलेक्टरों के साथ डीएफओ से वनांचलों में लागू योजनाओं की समीक्षा की। इसमें वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव विकास शील,एसीएस श्रीमती ऋचा शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही श्रीनिवास राव, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
वनों से आजीविका के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभान्वित करने पर चर्चा हुई। सीएम साय ने कहा कि तेंदूपत्ता का भुगतान सात से 15 दिनों में किया जाना सुनिश्चित किया जाये।भुगतान की जानकारी एसएमएस के माध्यम से संग्राहक के मोबाइल पर भेजने की व्यवस्था की जाए। लगभग 15 लाख 60 हज़ार संग्राहक को जानकारी ऑनलाइन हुई।सभी भुगतान बैंक खातों के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित करें।
तेंदूपत्ता संग्रहण की पूरी प्रक्रिया को कंप्यूटरीकृत करने की पहल हो। सीएम ने पिछले सीजन में बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, जिलों में हुए तेंदूपत्ता संग्रहण की जानकारी ली। इसके आधार पर आने वाले सीजन के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए।
सीएम ने कहा कि लधु वनोपजों को वनाचलों में आजीविका का महत्वपूर्ण साधन के रूप में विकसित किया जाय लधु वनोपज आधारित स्टार्टअप को बढ़ावा दे। वन धन केन्द्रों को मजबूत करें। छतीसगढ़ हर्बल और संजीवनी के उत्पादों को प्रमोट करें। ग्रामीण-शहरी इलाकों में इन उत्पादों को अधिक से अधिक विक्री का प्रयास करे ताकि इसका मार्केट विकसित हो।उत्पादों का जैविक प्रमाणीकरण तेजी से हो।


