रायपुर
मंदिर हसौद हत्याकांड का खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अक्टूबर। आपसी विवाद पर हत्या करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंदिर हसौद के जिंदल फैक्ट्री के पीछे सिद्धार्थ भतपहरी की लाश मिलने के बाद पड़ताल में पुलिस ने यह गिरफ्तारी पर की । दोनों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से हत्या के बाद शव को जला दिया था। इनके विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में धारा 103(1), 238(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज
किया है।
मिथलेस भतपहरी ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट में बताया था कि 5 अक्टूबर को उसका भाई सिद्धार्थ भतपहरी अपने घर से नहाने के लिये पास के तालाब में गया था। जो वापस नहीं आया ।उसकी पतासाजी के दौरान 8 को मंदिर हसौद पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मंदिर हसौद स्थित जिंदल फैक्ट्री के पीछे गिट्टी खदान खाली प्लांट में एक शव पड़ा है जिसकी पहचान सिद्धार्थ भतपहरी के रूप में की। प्रथम दृष्टया सिद्धार्थ भतपहरी का सिर एवं गले में गंभीर चोट एवं साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को जलाना पाया गया था। पुलिस टीम ने पड़ताल करते हुए मंदिर हसौद निवासी तरूण शुक्ला को पकड़ पूछताछ करने पर उसने अपने साथी सुभाष शर्मा एवं ओमप्रकाश मिश्रा के साथ मिलकर सिद्धार्थ भतपहरी की हत्या करना स्वीकार किया। साथ-साथ साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को जलाना बताया गया।
पूछताछ में तरूण और सिद्धार्थ के बीच आपसी विवाद होने के कारण हत्या करना बताया।दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।


