रायपुर

बेस बाल बैट और चाकू से हत्या का प्रयास करने वाले 4 गिरफ्तार
13-Oct-2025 8:21 PM
बेस बाल बैट और चाकू से हत्या का प्रयास करने वाले 4 गिरफ्तार

साढ़े तीन माह से फरार थे, तडक़े घर में मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अक्टूबर। पुरानी रंजिश पर बेस बाल बैट और चाकू से हत्या का प्रयास करने वाले 4 हमलावर गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं। ये सभी 25 मई के बाद से फरार थे। इनका एक साथी पहले गिरफ्तार किया जा चुका था।

साढ़े तीन माह पहले?25 म?ई के लगभग दोपहर 01.40 बजे के नागेश्वर नगर उर्मिया मार्केट के पास  लव साहू अपने अन्य साथियो के साथ बैठा था। उसी समय लव साहू वहां से चला गया। कुछ ही देर बाद लव साहु ने बचाओ बचाओ कहकर चिल्लाया।  जहां लव साहू खुन से लथपथ रोड मे पडा था ।उसे किसी ने पेट के दाहिने तरफ पीठ में 4-5 जगह मारकर चोट पहुंचाया था। उसे तत्काल इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

इस रिपोर्ट पर थाना उरला में धारा 190,191(3),109(1) दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पड़ताल में पता चला कि रेहान खान जुबैर, तुफानअली, सोएब, मोह. सैफ एवं उनके अन्य साथी सभी ने मिलकर पुरानी रंजिश पर चाकू से जान से मारने की नीयत से लव पर हमला किया था। इनमें से  रेहान खान को  26 म?ई को  गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अन्य फरार साथियों को   अभियोग पत्र तैयार कर  न्यायालय पेश किया गया था। आपरेशन निश्चय के तहत विशेष अभियान के तहत के शनिवार को तडके सुबह चेंकिग के दौरान प्रकरण के फरार आरोपियो के घर दी गई दबिश पर  सभी  पकड़े गए।

पूछताछ पर सभी ने हमला स्वीकार किया । और सोएब अहमद से हमले में इस्तेमाल  एक लकडी़ का स्टिक मोह. सैफ उर्फ मारूफ से  बटनदार चाकू जप्त किया गया।  सोहेब अहमद पिता रफीक अहमद  20   गाजी नगर बीरगांव मोह. सैफ उर्फ मारूफ अनवर राईन पिता मोह. निसार अहमद 19 दुर्गा नगर बीरगांव, मोह. जुनैद राईन पिता फारूक अब्दुला 21  गाजी नगर बीरगांव, तुफान अली उर्फ दानिश अली पिता कल्लन अली 22 गाजी नगर बीरगांव न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट