रायपुर

मेधावी छात्रों को दिए 5-5 हजार के चेक
13-Oct-2025 8:20 PM
मेधावी छात्रों को दिए 5-5 हजार के चेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अक्टूबर। विधायक राजेश मूणत ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के 36 प्रतिभावान छात्रों को 5-5 हजार की प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए। यह कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डगनिया और पं. रविशंकर  विश्वविद्यालय परिसर विद्यालय में आयोजित हुआ।

डगनिया विद्यालय में विधायक मूणत ने 12 छात्रों को स्वयं चेक प्रदान किए। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 24 छात्रों को चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक ने  विद्यालय के विकास के लिए श्री मूणत ने दो बड़ी घोषणाएं की-विद्यालय परिसर में सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

और  हायर सेकेंडरी की सभी कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड लगाने के लिए तत्काल इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।


अन्य पोस्ट