रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अक्टूबर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 21 और 22 दिसम्बर को प्रेमकुंज गार्डन, अयोध्या में आयोजित किया गया है। इसके लिए उदघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया जा चुका है।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एच सुरेश, केरल के अगुवाई में देशभर से सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी हजारों की संख्या भाग लेंगे। इस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ से 200 से अधिक पेंशनर्स के शामिल होने की संभावना है। अबतक राज्य से राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने विभिन्न जिलो से कुल 192 पेंशनरों ने 3000 रुपए प्रतिनिधि शुल्क जमा कर दिया है। महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने जारी विज्ञप्ति में दी है।
इस अधिवेशन में दो दिनों तक कई सत्रों में पेंशनरों के हित को लेकर चर्चा होगी और प्रस्ताव पारित होंगे।आत्म निर्भर भारत, स्वदेशी अभियान लोकल फॉर लोकल विषय पर भी चर्चा कर इसके लिए बुजुर्गों को देश हित में इससे जुडऩे और जोडऩे का आव्हान करेगा ।इसके अलावा पेंशनर को आयकर के दायरे से मुक्त करने,समय-समय पर उम्र बढऩे के साथ 65 वर्ष की आयु से अतिरिक्त पेंशन वृद्धि, केंद्र एवं सभी राज्यों में पेंशनर को प्रतिमाह 2000 मेडिकल भत्ता और कैशलेस चिकित्सा की सुविधा, महंगाई भत्ता राज्य में पेंशनरों को केंद्र द्वारा घोषित तिथि एवं दर से देने राज्य सरकार को बाध्यकारी बनाने वरिष्ठ नागरिकों की रेल यात्रा में रोकी गई छूट की सुविधा को पुन: बहाल करने पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। केंद्र एवं सभी राज्यों में पेंशनरों को बस किराए में 50त्न की छूट देने,पेंशनरों को भारत भ्रमण के लिए 3 वर्ष में एक बार आर्थिक सहायता देने,छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के बीच धारा 49 को विलोपित करने केंद्र सहित सभी राज्यों में पूर्व कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन तथा उत्तर प्रदेश की भांति 20 वर्ष की सेवा पर पूर्ण पेंशन की पात्रता आदि पर चर्चा होगी।


