रायपुर

नाबालिग प्रेमी ने प्रेमिका के भाई की हत्या का प्रयास किया
12-Oct-2025 7:46 PM
नाबालिग प्रेमी ने प्रेमिका के  भाई की हत्या का प्रयास किया

बहन से मिलने किया था मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अक्टूबर। नाबालिग प्रेमी लडक़े ने बहन के साथ घूमने से मना करने वाले भाई की हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने नाबालिग को कल रात गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी अनुसार देवेन्द्र नगर इलाके के फोकट पारा में शुक्रवार रात यह घटना हुई। रात करीब साढ़े 11 बजे साहिल बंछोर नाम का नाबालिग अपने दो तीन साथियों के साथ सरस्वती टिंबर के पास रहने वाले संतोष सोनी 34 के घर घुसा। और उसकी हत्या की नीयत से संतोष पर धारदार नुकीले हथियार (चाकू) से हमला किया। और फरार हो गया ।इस हमले में संतोष के छाती, पेट,जांघ,कंधे हाथ में कई वार किया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के अनुसार साहिल की, संतोष की बहन से प्रेम संबंध हैं। संतोष, उसे बहन के साथ घूमने, बातचीत से मना करता रहा है।  संतोष इसकी शिकायत साहिल के घर जाकर भी कर चुका था ।

इससे नाराज साहिल ने संतोष को रास्ते से हटाने यह हमला किया। घटना के बाद साहिल शनिवार शाम मोहल्ले में घूमते हुए पकड़ा गया। देवेंद्र नगर पुलिस ने उसे धारा 109 के तहत गिरफ्तार कर लिया है और साथियों की तलाश कर रही है।

उधर डीडी नगर के इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी राहुल राव मोहल्ले में गाली-गलौच कर रहा था। यह देख ज्ञानी पांडे ने उसे मना किया तो राहुल ने  ज्ञानी के साथ हाथापाई कर लकड़ी के बत्ते से हमला किया। ज्ञानी की पत्नी साक्षी ने कल रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

उरला के नागेश्वर नगर बाजार चौक में किशन थापा, सुभाष व साथियों ने पुराने विवाद पर ईश्वर निर्मल कर पर हमला किया। ईश्वर की मां रूक्मिणी की रिपोर्ट पर उरला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सरस्वती नगर के कृष्णा नगर में शनिवार शाम शिवलाल नाग व दो अन्य ने पुराने विवाद पर टेवोली नाग 40 के साथ मारपीट की। इसी तरह से नवा रायपुर के कोटरापारा में जसवंत गिलहरे , सुनीता गिलहरे ने पुराने विवाद पर नीतू टोंड्रे 28 के साथ मारपीट की। पुलिस ने सभी मामले धारा 296,115-2,351-2,3-5 के तहत दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट