रायपुर
माना, डोमा दतरेंगा में चला बुलडोजर तोड़ी गई अवैध प्लाटिंग
12-Oct-2025 7:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 अक्टूबर। जिला प्रशासन की राजस्व टीम ने ग्राम माना, डोमा और दतरेंगा में अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई की। ग्राम माना में लगभग 4 एकड़ भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को प्रशासनिक टीम ने ध्वस्त किया। मौके पर बने प्लिंथ को तोड़ा गया तथा रोड एवं रास्तों को काटकर प्लॉटिंग को समाप्त किया गया। इसी तरह ग्राम डोमा में 3 एकड़ भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर भी प्रशासन ने कार्यवाही की। ग्राम दतरेंगा में भी 4 एकड़ भूमि पर किए गए अवैध प्लाटिंग कार्य को राजस्व विभाग की टीम ने ध्वस्त किया। इस दौरान एसडीएम नंद कुमार तहसीलदार हल्का पटवारी शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में ग्राम सेजबहार, डूमरतराई तथा अटल नगर स्थित हृक्रष्ठ्र क्षेत्र में भी अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


